पीएम मोदी ने मेरठ लखनऊ वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी लेकिन फिर हुआ बावल, लड़की से बद्सलूकी का मामला आया सामने

मेरठ से लखनऊ जाने वाले वंदे भारत ट्रेन को 31 अगस्त में काफी हंगामा हुआ। पीएम मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।…

PM Modi flagged off Meerut Lucknow Vande Bharat but then there was chaos, a case of misbehavior with a girl came to light

मेरठ से लखनऊ जाने वाले वंदे भारत ट्रेन को 31 अगस्त में काफी हंगामा हुआ। पीएम मोदी ने वर्चुअली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। थोड़ी देर बाद मेरठ लखनऊ वंदे भारत में ट्रेन मे बदसलूकी का मामला सामने आया। इसके बाद काफी बवाल हुआ। सुरक्षा गार्ड्स ने किसी तरह से स्थिति को काबू किया। इस मामले में RPF ने FIR भी दर्ज की है। लड़की और उसके साथियों ने हाथापाई करने का आरोप भी लगाया है।

लड़की ने पुलिस को बताया कि केबिन के लास्ट वाले डोर से खाने पीने का सामान लेने जा रही थी। इस दौरान एक अंकल ने केबिन में जाने से उसे रोका। अंकल ने कहा कि भाजपा का केबिन है यहां से नहीं जा सकते। इसी बात को लेकर काफी बहस हुई। लड़की और उसके भाई के साथ बदसलूकी की गई है। लड़का और लड़की बार-बार भाजपा कार्यकर्ता का नाम ले रहे थे।

धक्का-मुक्की का फुटेज दिखा रहे हैं। हालांकि मोबाइल के फुटेज से यह साबित नहीं होता कि जिन्होंने धक्का-मुक्की की वो भाजपा कार्यकर्ता हैं।

जांच में पाया गया कि बंदे भारत के इनॉगरेशन में रेलवे की ओर से यूट्यूब इन्फ्लुएंस को भी बुलाया गया था। इसमें युवक युवती भी आए थे। दोनों ट्रेन का वीडियो शूट कर रहे थे जब यह लोग कोच में पहुंचे तो वहां कुछ लोग बैठे हुए थे। एक शख्स ने लड़की पर कमेंट भी किया तभी एक शख्स ने लड़के को थप्पड़ भी मार दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर तीन नई वंदे भारत को रवाना किया था। मेरठ स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही हंगामा मच गया। यह ट्रेन मेरठ से मुरादाबाद, बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी। 7 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी।

मेरठ सिटी और लखनऊ के बीच ऑपरेट होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Meerut to Lucknow Vande Bharat)रविवार यानी कि 1 सितंबर से नियमित सेवाएं देगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।