अल्मोड़ा:: दुगालखोला के सत्पाल बने सूचना अधिकारी

Almora:: Satpal of Dugalkhola became information officer अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2024— अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी सत्यपाल सिंह ने भी यूकेपीएससी परीक्षा पास कर ली है।…

Almora:: Satpal of Dugalkhola became information officer

Almora:: Satpal of Dugalkhola became information officer

अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2024— अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी सत्यपाल सिंह ने भी यूकेपीएससी परीक्षा पास कर ली है। उनका चयन जिला सूचना अधिकारी पद पर हुआ है। सत्यपाल वर्तमान में केनरा बैंक पिथौरागढ़ में स्केल—वन अधिकारी के रूप में तैनात हैं।


बचपन से विभिन्न विषयों में रूचि रखने और ट्रेकिंग का शौक रखने वाले सत्पाल ने अल्मोड़ा के जीआईसी से इंटर करने के बाद एसएसजे परिसर से बीएससी, एमए और मास कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया।

उनके पिता का नाम आरएस यादव और माता का नाम लीलावती है। इसके बाद उनका चयन केनरा बैंक में बैंक अधिकारी पद पर हुआ वर्तमान में उन्होंने यूकेपीएससी के परीक्षा पास कर ली है।
सत्पाल के सूचना अधिकारी पद पर चयन होने पर उनके परिवारजनों, परिचितों ओैर दोस्तों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। इस खुशली में उनके मित्रों ने बीते रोज एसएसजे परिसर में मिष्ठान भी वितरित किया।