हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान और हो गया लापता , 22 लोग थे सवार

रूस से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरी जिसके बाद वह दौरान लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर…

The helicopter took a heavy flight and went missing, 22 people were on board

रूस से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरी जिसके बाद वह दौरान लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। हेलीकॉप्टर जिस वक्त लापता हुआ, उस वक्त उसमें तीन क्रू के सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के एमआई-8टी हेलीकॉप्टर ने शनिवार को रूस के पूर्वी इलाके में स्थित कामाचाटका पेनिसुला से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में तीन क्रू सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे। रूस की संघीय हवाई यातायात एजेंसी ने बताया कि हेलीकॉप्टर वचकाझेट्स बेस से उड़ा था, लेकिन हेलीकॉप्टर अपने तय समय के अनुसार उस स्थान पर नहीं पहुंचा जहां उसे पहुंचना था तो इसके बाद खोज अभियान चलाया गया है। रूस के अलावा कई अन्य देशों द्वारा भी इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी लंबा इतिहास है।