बाबा रामदेव की और बढ़ी मुश्किलें, अब मंजन में नॉनवेज मटेरियल का दावा

बाबा रामदेव की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अदालत की मानहानि के मामले के सदमे से माफी मांगकर उबरे पतंजलि के…

Baba Ramdev's troubles increase further, now claims of non-veg material in toothpaste

बाबा रामदेव की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अदालत की मानहानि के मामले के सदमे से माफी मांगकर उबरे पतंजलि के योग गुरु बाबा रामदेव अब एक और नई मुसीबत में फंस चुके है। पतंजलि के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन में मांसाहारी पदार्थ होने का दावा किया गया है। इसका दावा करते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिस पर अदालत की तरफ से अब बाबा रामदेव से जवाब मांगा गया है।

योग गुरु बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि कंपनी के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एडवोकेट यतिन शर्मा की तरफ से दाखिल की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि पतंजलि अपने दिव्य दंत मंजन में समुद्र फेन यानी कटलफिश नाम का मांसाहारी पदार्थ इस्तेमाल करती है।

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई इस याचिका में एडवोकेट यतीम शर्मा ने यह भी कहा कि नॉन वेजिटेरियन पदार्थ के इस्तेमाल के बावजूद दिव्य दंत मंजन पर ग्रीन यानी वेजीटेरियन होने का लेवल दिया गया है ।

एडवोकेट यतिन शर्मा की ओर से दाखिल की गई याचिका पर अब दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से पतंजलि आयुर्वेद एवं बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए इस बाबत जवाब मांगा गया है।

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव नरूला ने केंद्र सरकार और पतंजलि की दिव्या फार्मेसी को जारी किए नोटिस की बाबत अब मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को की जाएगी।