गुजरात में बाढ़ से आया इतना पानी, कि पानी के साथ घर में घुस आया मगरमच्छ, वीडियो देख घबराये यूजर्स

गुजरात में बारिश में लोगों की जिंदगी को काफी तबाह कर दिया है जिसके बाद लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गये लेकिन…

There was so much water due to flood in Gujarat that a crocodile entered the house with the water, users got scared after watching the video

गुजरात में बारिश में लोगों की जिंदगी को काफी तबाह कर दिया है जिसके बाद लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गये लेकिन अब इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हो कि एक घर में मगरमच्छ घुस गया है जो सभी के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है।

अगर उसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिहाशी इलाके में मगरमच्छ घुसा हुआ दिखाई दे रहा है और यह घर के अंदर आराम से सोता हुआ दिखाई दे रहा है।

ऐसे में यह लोगों की जान के लिए खतरा भी पैदा कर रहा है। बता दें कि गुजरात में बारिश ने त्राहिमाम मचाया हुआ है और इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। समुद्र का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने के लिए भी कहा जा रहा है।मौसम विभाग ने अभी गुजरात में अगले दो दिनों में लगातार और बारिश होने की संभावना भी जताई है।

आपको बता दे कि गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में अभी तक 19 लोगों की मौत भी हो चुकी है और अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़कर 26 हो गया है अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

अधिकारियों का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश जारी रहेगी वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 17,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।