अल्मोड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन

Hockey competition organized on National Sports Day in Almora अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2024- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा इंटर स्कूल…

IMG 20240829 WA0044 scaled


Hockey competition organized on National Sports Day in Almora

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2024- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा इंटर स्कूल (बालक बालिका वर्ग) हॉकी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया।


आर्मी ग्राउंड में हुई प्रतियोगिता में फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजपूत राइफल्स के कैप्टन अमनदीप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के प्रति जागरूक होने व खेल से खिलाड़ियों के शारीरिक, मानसिक व राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।


वही प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक वर्मा वह राष्ट्रीय खिलाड़ी गणेश शाही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी के क्षेत्र में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया।


उन्होंने हॉकी खिलाड़ियों के समक्ष अपने अनुभव को साझा किया किस तरह से बचपन से ही मेहनत कर उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी टीम में प्रतिभाग किया। सभी अतिथियों ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती में मनाए जाने वाले खेल दिवस के अवसर पर बतलाया।


इस अवसर पर फाइनल मैच के पश्चात वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों का एक मैत्री मैच भी विक्टोरिया क्लब द्वारा कराया गया। फाइनल में बॉयस की शारदा ‘बी’ ने शारदा ‘ए’ को 2.1 से हराया। ‌वहीं बालिका वर्ग में शारदा की टीम ने दुगालखोला -7 को 3.1 से हराया।


अतिथियों ने विक्टोरिया क्लब की भी सराहना की जो लगातार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को कराकर खिलाड़ियों को निखारने का काम लगातार पिछले 17 वर्षों से करते आ रहा है और आशा व्यक्ति की है कि भविष्य में भी लगातार विक्टोरिया क्लब द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं कराकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने सभी अतिथियों व क्लब के सभी सदस्यों का प्रतियोगिता को सफल बनाने में आभार प्रकट किया और यह विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी विक्टोरिया क्लब खिलाड़ियों की प्रतीभा को निखारने के लिए लगातार ऐसे ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को कराता रहेगा।

इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के अनीता पवार, पायल गोस्वामी, रोहित भट्ट, अतुल वर्मा, दीप चंद्र जोशी, शंकर जोशी, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, शुभम कांडपाल, करन बिष्ट, चंदन लटवाल, ललित कनवाल, विजय भट्ट, नंदन फर्त्याल, अंकित पांडे, मयंक कार्की, सूरज वाणी, गौरव कुमार, जगदीश चौहान, प्रशांत कुमार, सुमित साह, अजय कुमार, कैलाश मेहरा, प्रदीप कुमार, संजय वर्मा, हरीश कुमार, संजय बिष्ट, अभिनव जगाती, अरविंद टम्टा, क्षितिज पांडे, हेम कुमार, हिम्मत सिंह, अंशुल बिष्ट, मनोज भाकुनी, विक्की मौजूद रहे।