मध्य प्रदेश में जीआरपी पुलिस ने दलित बच्चे और बुजुर्ग महिला की की बेरहमी से पिटाई, देखिए यह दर्दनाक वीडियो

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की…

GRP police brutally beat up a Dalit child and an elderly woman in Madhya Pradesh, watch this painful video

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित परिवार के 15 साल के बच्चे और बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस कर्मियों ने 15 वर्षीय दीपराज और उसकी बुजुर्ग दादी कुसुम वंशकार को डंडों से बुरी तरह पीटा। यह घटना कटनी रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने और चार अन्य पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला और बच्चे को एक कमरे में बंद करके डंडों से मार रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने दोनों को एक-दूसरे के सामने ही पीटा, जिससे बुजुर्ग महिला और बच्चे दोनों की हालत गंभीर हो गई।

यह घटना उसे समय सामने आई जब किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर लोगों के बीच आक्रोश पैदा हो गया है और विभिन्न सामाजिक संगठनों और दलित अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

पीड़ित परिवार के सदस्यों का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें बिना कारण ही मारा और उन्हें जातिगत भेदभाव का शिकार बनाया। यह घटना कटनी जिले की स्थिति को बताता है और अब यहां की स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं और इसमें शामिल हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।

इस घटना के बाद एक बार फिर से पुलिस के व्यवहार और समाज में जातिगत भेदभाव के मुद्दे को सामने लाया गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है और प्रशासन ने वीडियो के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनता की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि इस घटना पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।