दो बेटे बचाने जा रहे थे अपनी मां की जिंदगी लेकिन फिर हुआ भयानक हादसा और तीनों की हो गई मौत

राजस्थान के सीकर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ ट्रेलर आगे चल रही…

Two sons were going to save their mother's life but then a terrible accident happened and all three died

राजस्थान के सीकर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ ट्रेलर आगे चल रही गाड़ी पर चढ़ गया। यह घटना इतनी ज्यादा दर्दनाक थी की गाड़ी में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह परिवार एक साथ झुंझुनू का रहने वाला था।

मरने वालों में मां और बेटे शामिल है। यह बेटे अपने मां का इलाज करवाने के लिए जयपुर जा रहे थे। यह हादसा जयपुर सीकर नेशनल हाईवे संख्या 52 पर हुआ। फिलहाल चारों लोगों के शव को रींगस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया गया है। इसके अतिरिक्त उनके परिवार वालों को भी सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि मरने वालों में 45 साल का राजकुमार मीणा और उसकी मां संज्या देवी जिनकी उम्र करीब 60 साल है वह दोनों और बेटी अर्चना मीणा और एक अन्य आदमी जिनका नाम आजाद था वह बैठे हुए थे। फिलहाल परिजनों ने बताया कि बच्चे उन्हें लेकर जयपुर इलाज करवाने जा रहे थे और बीच में यह हादसा हो गया।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के आगे कोई जानवर आ गया जिसे बचाने के लिए गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक मेरी तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने भी ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ट्रेलर नहीं रुका और वह सीधे गाड़ी पर जाकर चढ़ गया जिसे चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण और पुलिस को गाड़ी से मृत्यु को के शव निकालने के लिए करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय भी लग गया।