खुद करें शादी, पति हो या पत्नी यहां सरकार दे रही 31 लाख रुपए

आज के समय में लोग कमिटमेंट की डर, महंगाई, बदलते दौर से बचने के लिए, इस जीवन की अहम हिस्से से बचना चाहते हैं। लेकिन,…

Marry yourself, whether it is husband or wife, here government is giving 31 lakh rupees

आज के समय में लोग कमिटमेंट की डर, महंगाई, बदलते दौर से बचने के लिए, इस जीवन की अहम हिस्से से बचना चाहते हैं। लेकिन, एक ऐसा भी देश है, जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाले नए जोड़े को सरकार लगभग 31 लाख तक प्रोत्साहन राशि दे रही है।

जी हां सरकार दे रही है 31 लाख दरअसल, दक्षिण कोरिया एक अलग संकट के दौर से गुजर रहा है। यह देश दुनिया में सबसे कम जन्मदर के संकट के दौर से गुजर रहा है। अपने जनसंख्या की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने पब्लिक को पैसे देना शुरू कर दिया है। सरकार लोगों को शादी के लिए प्रोत्साहित करे, ताकि जन्मदर में वृद्धि हो। हाल ही दक्षिण कोरिया के फेमस बुसान शहर के साहा जिले में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसमें बताया था कि सरकार शादी करने वाले नए कपल्स को लगभग 31 लाख रुपये ($38,000) दे रही है।

जन्म दर गिरकर प्रति महिला 1 बच्चे से भी कम
वर्तमान में दक्षिण कोरिया में जन्म दर दुनिया में सबसे कम है। जिसकी वजह से जनसांख्या संकट का सामना करना पड़ रहा है। देश में जन्मदर का हाल यह है कि प्रजनन दर प्रति महिला 0.72 बच्चों तक गिर गई है। यहां की स्थानीय और केंद्रीय सरकारें जन्मदर को बढ़ाने के लिए कऊई तरह की पहल लेकर आ रही हैं। सरकार नई नीतियों के साथ-साथ नकद प्रोत्साहन राशि कपल्स को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

दक्षिण कोरिया में शादी के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाने के बारे में सबसे पहले इंस्टाग्राम पर pubity नाम की आईडी से शेयर किया था। यह पोस्ट के शेयर होते ही खूब वायरल होने लगा। इस पोस्ट पर लोगों ने भी खूब कमेंट किया है।