चम्पावत जिले में पांच दिन तक बाधित रहेगी विद्युत सेवा : जानें कब और कहाँ

चम्पावत। अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश मौर्या ने बताया है कि लोहाघाट एवं चम्पावत से पोषित 33 व 11 केवी लाईनें वर्षा तथा तेज हवाओं से…

चम्पावत। अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश मौर्या ने बताया है कि लोहाघाट एवं चम्पावत से पोषित 33 व 11 केवी लाईनें वर्षा तथा तेज हवाओं से बार-बार बाधित होने के चलते लाईनों में लॉपिंग-जापिंग तथा मरम्मत कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि मरम्मत कार्य के दौरान लोहाघाट, बाराकोट, पाटी एवं चम्पावत तहसीलों के अलग अलग क्षेत्रों में 14 से 18 जून तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

https://uttranews.com/2019/05/21/motivative-story-almora-ajay-frbric-bag-unit/


उन्होंने कहा है कि 14 जून को जनपद के समस्त पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्वान्ह 9.30 बजे से 15 बजे तक 15 जून को बाराकोट, रेगडू, सीमलखेत, रीठा, भिंगराड़ा, चल्थी, सूखीढ़ांग, मंच, तामली, अमोड़ी, धौन, पुल्ला, चौमेल, दिगालीचौड़ तथा रौसाल क्षेत्रान्तर्गत प्रातः 8 बजे से 17 बजे तक 16 जून को रीठा, भिंगराड़ा, खेतीखान, ललुवापानी, नरियालगांव, कालूखाण तथा खलकडिया में प्रातः 8 बजे से सायं 17 बजे तक 17 जून को पाटी, रीठाखाल, मुडियानी, कफलांग, दूधपोखरा, राकड़ी तथा फुलारा में प्रातः 8 बजे से सायं 17 बजे तक 18 जून को चल्थी, सूखीढ़ांग, मंच, तामली, धौन तथा अमोड़ी में प्रातः 8 बजे से सायं 17 बजे तक 33 एवं 11 केवी लाईन/फीडर में लॉपिंग-जापिंग तथा मरम्मत कार्य होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने जनपद के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती के दौरान स्वयं की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

https://uttranews.com/2019/06/09/what-is-a-foldable-smartphone-learn-from-mobile-guru/