नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

रामनगर। रामनगर क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार व इससे हो रहे जान माल के नुकसान को रोकने की गुजारिश करते हुए महिलाओं ने प्रदेश…

रामनगर। रामनगर क्षेत्र में नशे के बढ़ते कारोबार व इससे हो रहे जान माल के नुकसान को रोकने की गुजारिश करते हुए महिलाओं ने प्रदेश के राजपाल को ज्ञापन भेजा। उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजे ज्ञापन में महिलाओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि लंबे समय से समूचे ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में अवैध रूप गांजा, अफीम भांग व शराब का कारोबार फलफूल रहा है । कहा कि इसके खिलाफ कई बार महिलाएं आंदोलित हुई शासन प्रशासन को भी चेताया गया लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नही हुई।

https://uttranews.com/2019/04/18/after-the-death-of-his-wife-a-man-accused-of-dowry-was-hanged-husband-wife-slept-in-lag-of-death-in-three-days-wave-of-grief-in-the-area/

ज्ञापन में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने की मांग करते हुए कहा गया है कि नशे की वजह से कई घर परिवार बर्बाद हो चुके है। लेकिन शासन-प्रशासन कोई ठोस कारवाही नही कर रहा है। ज्ञापन में भावना भट्ट,
बसन्ती राणा,सोनी रावत,दीपा कोटिया, सावित्री टम्टा, शांति महरा, बीना रावत,दीप्ति,नेहा देवी, के हस्त्ताक्षर हैं।

https://uttranews.com/2019/03/30/police-accused-of-abetting-democratic-rights-under-the-guise-of-code-of-conduct/