पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ की गई इस्तीफे की मांग, हावड़ा ब्रिज पर उग्र हुए छात्र, तोड़ी लोहे की दीवार

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर अब छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के…

Demand for resignation against Chief Minister Mamata in West Bengal, students became furious on Howrah Bridge, broke the iron wall

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर अब छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर सड़कों पर बड़ी संख्या में छात्र उतर आए हैं। छात्रों ने पहले ही ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है और पश्चिम बंगाल के चप्पे चप्पे पर नागरानी भी की जा रही है।

हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके, 4 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

पश्चिम बंगाल के आईजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर ‘नबान्न अभियान’ मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए।

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज ‘नबन्ना अभियान’ मार्च का आह्वान किया गया है।