अल्मोड़ा :: मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति वितरण समारोह समिति ने 8 बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित की

Almora :: Manjul Smriti Scholarship Distribution Ceremony Committee distributed scholarships to 8 children अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2024- मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समारोह समिति की ओर से…

Almora :: Manjul Smriti Scholarship Distribution Ceremony

Almora :: Manjul Smriti Scholarship Distribution Ceremony Committee distributed scholarships to 8 children

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2024- मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समारोह समिति की ओर से 8 बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।


नगर पालिका के स्वर्गीय विजय जोशी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में भैसियाछाना और हवाबाग ब्लॉक के 4—4 बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। यह छात्रवृत्ति चयनित बच्चों को दो वर्ष के लिए प्रदान की जाती है। हवालबाग ब्लॉक के बच्चों को दूसरे वर्ष और भैसियाछाना ब्लॉक के बच्चों को पहले वर्ष छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। प्रति बच्चा 5—5 हजार रूपये की छात्रवृत्ति बच्चों को वितरित की गई।


कार्यक्रम में भैसियाछाना ब्लॉक के पीएमश्री जीजीआईसी बाड़ेछीना की योगितिा गैड़ा, श्रीश्री मां आनन्दमई राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौलछीना के सौरभ महरा, जीआईसी खाटवे की सोनी और अटल उत्कृष्ट राइका नौगांव रीठागाड़ की कोमल मेहरा को छ़ात्रवृत्ति प्रदान की गई जबकि हवालबाग ब्लॉक के जीआईसी चौरा के मयंक बिष्ट, हरदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज पेटशाल के अमन आर्या, जीआईसी कठपुड़िया की पूर्वा कांडपाल और एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की कृतिका को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस दौरान समिति से जुड़े कर्मचारी नेता चन्द्रमणी भट्ट की पत्नी तारा भट्ट ने 5 हजार रुपये बच्चों के सहयोग के लिए प्रदान किये तथा जीआईसी धौलछीना की शिक्षिका ममता उपाध्याय ने अपने पिता स्वर्गीय डीएन उपाध्याय की स्मृति में 5100 रुपये का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की मौजूदगी में प्रो.सुशील जोशी,डा0 हेमंत कुमार पांडे, प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे,डेकेयर सेंटर के अध्यक्ष हेम जोशी, अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट,व एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी ने सभी च​यनित बच्चों को छात्रवृत्ति , प्रतीक चिहृन और प्रमाण पत्र वितरित किये।


वक्ताओं ने बच्चों से इस छात्रवृत्ति को एक प्रोत्साहन समझते हुए लक्ष्य निर्धारण करने और उसके लिये प्रयास करने को कहा। मुख्य अतिथि प्रकाश जोशी ने कहा कि बच्चों को खुद पर भरोसा करना होगा और मंजिल पाने तक लगातार मेहनत करनी होगी। उन्होंने छात्रवृत्ति प्रारंभ करने के लिए जीआईसी स्यालीधार के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडे की सराहना की साथ ही सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख और बाल कल्याण स​मिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने छात्रवृत्ति के तीन साल के सफर की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कक्षा 10 उत्तीर्ण बच्चा इसके लिए आवेदन कर सकता है और उसे चयनित होने के बाद कक्षा 11 व कक्षा 12 में दो वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि 2022 में लमगड़ा ब्लॉक से यह कार्यक्रम शुरू हुआ और इसमें लमगड़ा, हलवाबाग और भैसियाछाना ब्लॉक के चयनित बच्चों तक यह कार्यक्रम पहुंच चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईसी के प्रबंधक सुशील कुमार जोशी ने की तथा संचालन कवि और पूर्व प्रधानाचार्य नीरज पंत ने किया।


इस मौके पर जेजे बोर्ड सदस्य नीलिमा भट्ट,दिनेश जोशी, शिक्षक तारा सिंह बिष्ट, अधिवक्ता रमा शंकर नैलवाल, शिक्षक कल्याण मनकोटी, बार एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भावना जोशी,हरीश उप्रेती, पूरन चन्द्र पांडे, ममता बिष्ट, नीमा कांडपाल, मना खत्री, भारती पांडे, भावना पांडे, तनुजा आगरी,प्रमोद जोशी सहित सभी चयनित बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे।