पहले की हनुमान जी की पूजा और फिर डकैती , हनुमान मंदिर में पहुंचे डकैतों का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के गुना से सनातन धर्म को बेहद शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है यहां महाभारत कालीन…

First they worshipped Hanuman ji and then committed robbery, CCTV video of robbers entering Hanuman temple went viral

मध्य प्रदेश के गुना से सनातन धर्म को बेहद शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है यहां महाभारत कालीन प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में कुछ डकैतों ने डकैती को अंजाम दिया और हनुमान जी के सारे श्रृंगार के जेवरात को चुरा लिया।

यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग देखकर इसे हंस भी रहे हैं और कुछ लोग काफी नाराज हो रहे हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं की डाकू मंदिर के अंदर घुस आए हैं। दरअसल इस पूरे वारदात को 6 डाकू ने मिलकर अंजाम दिया। उन्होंने मंदिर के रक्षक शिशुपाल को बंधक बनाया और एक पेड़ से बांध दिया। उन्होंने गार्ड को भी बंधक बनाकर गर्भगृह में डाका डाला। गर्भगृह में प्रवेश से पहले बदमाशों ने भगवान की पूजा की और उनको प्रणाम किया।

जिसके बाद हनुमान जी और सिद्धि बाबा का श्रृंगार हटा दिया गया। पूजा करने के बाद डाकुओं ने हनुमान जी के आभूषण को चुरा लिया। ये पूरा वारदात वहां मौजूद CCTV में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कैद हो गया। पुलिस वीडियो के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है।