उत्तराखंड में अभी भी कई जिलों में भारी बारिश के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट, यमुनोत्री हाईवे का 40 मीटर हिस्सा हुआ अलग

उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा मौसम विभाग में देहरादून उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया…

Yellow alert still issued for heavy rain in many districts of Uttarakhand, 40 meter portion of Yamunotri Highway got separated

उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा मौसम विभाग में देहरादून उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। वही यमुनोत्री हाइवे पर कृष्णा चट्टी में यमुना नदी के तेज बहाव के कारण वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है।

रविवार तक दोपहर में छोटे वाहन आ जा रहे थे लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही तब भी बंद कर दी गई थी। यमुनोत्री धाम जाने वाली यात्रियों को करीब 2 किलोमीटर की अतिरिक्त पैदल यात्रा करनी पड़ रही है।

यमुनोत्री हाइवे पर कृष्णा चट्टी के समीप यमुना नदी के तेज बहाव के कारण सड़क के करीब 40 मीटर सड़क हिस्से पर कटाव हो गया। इस कारण हाइवे पर छोटे-बड़े वाहनों के आवाजाही भी बंद हो गई। इसके चलते क्षेत्र के तीन गांवों सहित यमुनोत्री धाम पर जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दोपहर के बाद एनएच की मशीनरी ने यहां छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी लेकिन बड़े वाहनों की आवाज आई अभी भी बंद है।

ऐसे में यमुनोत्री धाम वाली यात्रियों को 2 किलोमीटर की अलग से यात्रा करनी पड़ रही है। इस वजह से डंडी-कंडी से जाने वाले यात्रियों को भी अतिरिक्त भाड़ा देना पड़ रहा है।

यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित का कहना है कि सड़क पर बरसात के बाद यह माहौल देखने को मिल रहा है लेकिन एनएच विभाग और प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला ने बताया कि रविवार शाम तक पहाड़ी को काटकर बड़े वाहनों कीआवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। वहीं एनएच विभाग को ट्रीटमेंट के निर्देश दिए गए हैं।

बारिश के मलबे की वजह से 146 मार्ग बंद कर दिए गए हैं राज्य आपदा परिचालन केंद्र का कहना है कि बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है रुद्रप्रयाग में 15, उत्तरकाशी में 4, नैनीताल में 2, बागेश्वर में 11, देहरादून में 18, अल्मोड़ा में 4, पिथौरागढ़ में 22, चंपावत में 2, ऊधमसिंह नगर में 2, पौड़ी में 12, चमोली में 37 और टिहरी जिले में 17 मार्ग बंद हैं। देहरादून के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में भी जगह-जगह मलबा आया हुआ है।