घर में घुस गया विशालकाय अजगर, वन विभाग ने बमुश्किल किया रेस्क्यू

हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस गया। घर में अजगर देख…

A giant python entered the house, the forest department barely rescued it

हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस गया। घर में अजगर देख परिजनों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना लोगों द्वारा वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में दानिश अंसारी के घर में विशालकाय अजगर घुस गया। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल फॉरेस्ट को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नेक कैचर भोलाराम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया। अजगर को रेस्क्यू करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वहीं घर में अजगर घुसने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं अजगर करीब 8 फीट लंबा था।

हरिद्वार वन विभाग के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि अजगर के घर में घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया। साथ ही वन्यजीवों को सुरक्षित करने का प्रयास करती है। उन्होंने लोगों से कहा कि वन्यजीव शहरी क्षेत्र में दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। टीम मौके पर पहुंचकर वन्यजीव को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा।