आठवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड की टीम ने भी भाग लिया है। टीम में 10 खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है। गतका एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के महासचिव सतीश जोशी का कहना है की गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पंजाब में 24 से 28 तक राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
इसके लिए उत्तराखंड की टीम में अतुल रावत, भवजोत सिंह छावड़ा, हर्षप्रीत सिंह, अर्शदीप सिंह, दिलीप सिंह मान, मनराज सिंह, वंशदीप सिंह, सुखम कौर, प्रभजीत सिंह और मान्या अरोड़ा का चयन किया गया है। टीम को प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने निशुल्क किट उपलब्ध कराई है।
बताया जा रहा है कि सूद ही इस टीम के मैनेजर भी हैं और कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी को बनाया गया है। महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।