गंगा में मिला महिला का शव, फैली सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोगपुर गांव के समीप नीलधारा गंगा में एक महिला का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।…

Woman's body found in Ganga, sensation spread, police busy in identifying her

लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भोगपुर गांव के समीप नीलधारा गंगा में एक महिला का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने के बाद इसकी सूचना ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण भोगपुर गांव के सामने नीलधारा गंगा की तरफ गया था। इस दौरान ग्रामीण ने गंगा में एक महिला का शव देखा, जिससे ग्रामीण घबरा गया और उसने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। गंगा में महिला का शव मिलने की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाकर महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि गंगा में मिले महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।