बागेश्वर में 29 अगस्त को बैठक करेंगे एसएसबी के गुरिल्ले

Guerrillas will hold a meeting in Bageshwar on August 29 अल्मोड़ा 24 अगस्त 2024- गुरिल्ला संगठन के अल्मोड़ा जनपद के अध्यक्ष शिवराज बनौला, बागेश्वर जनपद…

Guerrillas will hold a meeting in Bageshwar on August 29

अल्मोड़ा 24 अगस्त 2024- गुरिल्ला संगठन के अल्मोड़ा जनपद के अध्यक्ष शिवराज बनौला, बागेश्वर जनपद के जिला मंत्री दिनेश लोहनी ने बताया है कि 29 अगस्त को बागेश्वर जनपद के गुरिल्लों की एक बैठक नुमाइश खेत बागेश्वर में होगी।


जारी बयान में उन्होंने कहा कि बैठक में गुरिल्ला संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी संगठन की गतिविधियों भावी कार्यक्रमों पर जनपद के गुरिल्लों से चर्चा करेंगे, इसलिए बागेश्वर जनपद के सभी गुरिल्लों से अपील है वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने में अपना योगदान देंगे।


विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि विगत कुछ महिनों में चुनाव आचार संहिता एवं अन्य कारणों से संगठन के कार्यों में आये गतिरोध तोड़ने के लिए बैठक में गुरिल्लों भागीदारी ही निर्णायक होगी। बैठक दिन में 11 बजे प्रारंभ होगी।