दिल्ली में युवती के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित बुद्धा जयंती पार्क में एक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के एक दोस्त ने ही अपने…

A young woman was gangraped in broad daylight in Delhi, the accused was arrested

दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित बुद्धा जयंती पार्क में एक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। लड़की के एक दोस्त ने ही अपने साथी के साथ मिलकर दिनदाहड़े इस वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर चाणक्य पुरी थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली का यह पार्क काफी विशाल और फेमस है। दिनभर यहां काफी चहल-पहल रहती है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती बाहरी दिल्ली क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। मंगलवार को युवती अपने एक दोस्त के साथ घूमने बुद्धा गार्डन आई थी। यहां वह अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई थी। उसी दैरान युवक का एक दोस्त भी आ गया। युवती का आरोप है कि यहां दोनों युवकों ने धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया।

इसके बाद उसे वहां छोड़कर दोनों फरार हो गए। पीड़िता यहां से किसी तरह करोल बाग थाने पहुंची और वहां पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। युवती ने उन्हें बताया कि यह घटना बुद्धा गार्डन में हुई है। करोल बाग पुलिस युवती को लेकर चाणक्य पुरी थाने में पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी दी।

पुलिस मंगलवार शाम युवती को लेकर बुद्धा गार्डन पहुंची, जहां उसने घटनास्थल दिखाया । बुधवार दोपहर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।