amul का जलवा,बना सबसे मजबूत फूड ब्रांड

Strongest Food Brand: खाने पीने के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी amul ने पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना दबदबा बना लिया है।…

Amul

Strongest Food Brand: खाने पीने के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी amul ने पूरे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना दबदबा बना लिया है। बताया जा रहा है कि amul अब दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन गया है। ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में AAA+ रेटिंग दी गई है। कंपनी की ब्रांड वैल्यू भी अब बढ़कर 3.3 अरब डालर हो गई है। कंपनी पिछले साल लिस्ट में नंबर वन रही और हर्शीज (Hershey’s) को पछाड़ दिया है।

अब नहीं पर भरना पड़ेगा बिजली का बिल

amul का जलवा,बना सबसे मजबूत फूड ब्रांड

आपको बता दे amul 70 साल पुराना ब्रांड है और अब अमूल पूरी दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड बन चुका है। ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर इसका स्कोर 100 में से 91 रहा है। साथ ही कंपनी को AAA+ रेटिंग भी मिली है। साल 2023 के मुकाबले अमूल की ब्रांड वैल्यू भी इस साल 11 फीसदी बढ़कर 3.3 अरब डॉलर हो चुकी है। इस ब्रांड वैल्यू का टर्नओवर से कोई मतलब नहीं है वित्त वर्ष 2022-23 में amul की बिक्री 18.5 परसेंट से बढ़कर 72 हजार करोड रुपए तक पहुंच गई थी।

ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में amul को हर्शीज के साथ AAA+ रेटिंग दी गई है। मगर, हर्शीज की ब्रांड वैल्यू 0.5 फीसदी घटकर 3.9 अरब डॉलर रह गई है। इसलिए उसे इस साल की लिस्ट में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। अमूल भारत के डेयरीमार्केट की बेताज बादशाह है। मिल्क मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 75 फीसदी, बटर मार्केट में 85 फीसदी और चीज मार्केट में 66 फीसदी है।

इस लिस्ट में नेस्ले को दुनिया का सबसे मूल्यवान फूड ब्रांड बताया जा रहा है। इसकी मार्केट वैल्यू पिछले साल के मुकाबले 7% से घटकर 20.8 अरब डॉलर बताई जा रही है। लेज को 12 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा गया है। नॉन एल्कोहॉलिक बेवरेज सेक्टर में कोका कोला (Coca-Cola) नंबर वन और पेप्सी (Pepsi) दूसरे स्थान पर है।