पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में किया उपवास, निकाला अनोखा जुलूस

चमोली। बुधवार को गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। इसी बीच गैरसैण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाए जाने के मुद्दे को…

IMG 20240822 075221

चमोली। बुधवार को गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। इसी बीच गैरसैण को उत्तराखंड की स्थाई राजधानी बनाए जाने के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में वीर चन्द सिंह गढ़वाली की मूर्ति के निकट मौन उपवास रखा। कहा कि भाजपा का दावा है कि उन्होंने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्वीकृत की है और बना दी है। इसलिए वह पूछना चाहता हूं कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कहां पर है? किस गांव में है? किस स्थान और तोक में है?

इस दौरान गैरसैंण रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें शामिल होकर पूर्व सीएम ने एक घंटे का मौन उपवास रखने के बाद मोमबत्ती जलाकर बाजार में जुलूस निकाल ग्रीष्मकालीन राजधानी को ढूंढने का संदेश दिया।

वहीं मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास कोई विषय शेष नहीं बचा है, इसलिए वह मौन व्रत का रास्ता अपनाते है।