Job notification- नैनीताल बैंक में निकली नौकरियां

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित बैंक, नैनीताल बैंक लिमिटेड ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी…

job-in-almora

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित बैंक, नैनीताल बैंक लिमिटेड ने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करते हुए बताया है कि बैंक में मैनेजर के 20 पदों, आईटी ऑफिसर के 2 पदों, मैनेजर आईटी के 2 पदों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के 1 पद पर भर्ती होनी है।

विज्ञापन के अनुसार बैंक मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए 21 साल से ज्यादा और 32 साल से कम उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। वहीं आईटी ऑफिसर के पदों के लिए कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन के पात्र हैं। मैनेजर आईटी के पद पर आवेदन करने के लिए कंप्यूटर साइंस या एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसके लिए 35 साल से कम उम्र वाले आवेदन के पात्र हैं।

जानकारी के अनुसार आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 31 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसका विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। चयन परीक्षा का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इन सभी पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।