Mumbai : ठाणे के अंबरनाथ से आया एक बेहद खौफनाक वीडियो, पहले घसीटा और फिर कार से कुचलकर मार डाला

Ambernath road rage video : ठाणे जिले के अंबरनाथ का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि…

a-very-horrifying-video-came-from-ambarnath-in-thane-first-dragged-and-then-crushed-to-death-by-a-car

Ambernath road rage video : ठाणे जिले के अंबरनाथ का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाटा सफारी गाड़ी सवार ने दूसरी कार को जानबूझकर टक्कर मारी है। इसके बाद जब व्यक्ति गाड़ी में फंस गया तो उसको कई दूर तक उसने घसीटा भी इससे उसकी मौत हो गई।

यह दुर्घटना 20 सड़क पर हुई। टाटा सफारी गाड़ी के चालक ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा किया और इसके बाद पीछे से फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी। घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब छाया हुआ है।

कार सवार ने अपनी गाड़ी से पांच लोगों को टक्कर मारी जिसमें एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी दुश्मनी को लेकर इस घटना को कार सवार ने अंजाम दिया । घटना अंबरनाथ के जांभूळ नाके के पास हुई।