Roorkee: गंग नहर पर खड़े होकर अपनी मां को युवक ने किया वीडियो कॉल और कहा,’मां मै आत्महत्या करने जा रहा हूं’, फिर हुआ गायब

जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। सोमवार को अर्सलान के परिवार के लोगों से बात हुई। इसके बाद उसका…

roorkee standing on the ganges canal the young man made a video call to his mother and said mom i am going to commit suicide then disappeared

जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। सोमवार को अर्सलान के परिवार के लोगों से बात हुई। इसके बाद उसका किसी बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ और वह अचानक लापता हो गया।

उसने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और कहा मां में गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर रहा हूं और मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। युवक ने वीडियो कॉल पर अपनी मां को आत्महत्या करने की बात कही और इसके बाद कॉल काट दी। इसके बाद से युवक का मोबाइल बंद है और वह लापता भी है। पुलिस ने युवक की गंगनहर किनारे तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव जौरासी निवासी अर्सलान गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। रविवार को अर्सलान की परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गया।

बताया जा रहा है कि उसने रुड़की सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे खड़े होकर अपनी मां के पास वीडियो कॉल की और बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।

उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोका भी लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और कुछ देर बाद कॉल काट दी। परिजनों उसके मोबाइल पर कॉल किया तो नंबर बंद आ रहा है। घबराए हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सोलानी पार्क के पास पहुंची और अर्सलान की तलाश करने लगी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।

पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन भी निकली है तो वह पार्क के आसपास की ही आ रही है। परिजन और पुलिस युवक की गंगनहर के आसपास के इलाकों में तलाश भी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक की लगातार तलाश की जा रही है।