जलस्तर बढ़ने से टूटा पुल, 17 लोग फंसे रस्सी से किया रेस्क्यू

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते नदी और नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी…

The bridge broke due to rising water level, 17 people trapped were rescued with a rope

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते नदी और नाले उफान पर है। भारी बारिश के चलते सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था।

टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे। इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को देहरादून और उसके आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में काफी नुकसान हुआ है। यहां कुमाल्डा गांव के पास रिजॉर्ट के लिए बना अस्थाई पुल टूट गया है।वहीं कुछ रास्ते भी बह गए थे।

अस्थाई पुल टूटने के कारण रिजॉर्ट की तरफ करीब आठ पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रिजॉर्ट साइड फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने नाले के ऊपर रस्सी बांधी। उसी रस्सी की मदद से एसडीआरएफ ने दूसरी साइड फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।