कर्ज में डूबे यूपी के व्यापारी ने अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड के नहर में लगा दी छलांग, दोनों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने सोमवार को अपनी पत्नी के साथ गंगा नहर में कूद कर आत्महत्या कर…

A debt ridden UP businessman jumped into a canal in Uttarakhand with his wife, both died

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने सोमवार को अपनी पत्नी के साथ गंगा नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दंपति ने नहर में कूदने से पहले हाथी पुल पर एक साथ सेल्फी भी ली थी और इसे सहारनपुर में अपनी आभूषण की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति को भेज कर अपने रिश्तेदारों के साथ साझा करने के लिए कहा था।

रानीपुर थाना प्रभारी विजय सिंह का कहना है कि सौरभ बब्बर का शव बरामद कर लिया गया है जबकि उनकी पत्नी मोना बब्बर का शव अभी भी नहीं मिला है और उनकी तलाश की जा रही है। दोनों ने एक साथ नहर में कूद कर जान दी थी।

दंपति द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उन्होंने बताया कि वह भारी कर्ज के बोझ के तले दब गए हैं जिसके कारण वह अपनी जान दे रहे हैं और अब वह अपने लेनदारों का ॠण का ब्याज भी नहीं चुका पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन और एक पर्स भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सौरभ सहारनपुर में साईं ज्वैलर्स नाम से आभूषण की दुकान चलाता था और उस पर भारी कर्ज था। दंपति के दो बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने अपने नाना-नानी के पास छोड़ दिया था। सौरभ अपनी पत्नी के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर यहां आये थे, जो उन्होंने हाल ही में खरीदी थी।