बुरी खबर— पशुओं के लिए चारा काटने गई महिला पेड़ से गिरी मौत

धौलछीना सहयोगी। विकासखंड भैंसियाछाना के खॉकरी गांव में पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर गई महिला पेड़ से नीचे गिर गई जब तक ग्रामीण…

Road Accident

धौलछीना सहयोगी। विकासखंड भैंसियाछाना के खॉकरी गांव में पशुओं के लिए चारा काटने पेड़ पर गई महिला पेड़ से नीचे गिर गई जब तक ग्रामीण उसे उठा कर अस्पताल लाते उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिग खांकरी गांव की 55 वर्षीय महिला आनंदी देवी पत्नी मोहन सिंह बुधवार को गांव के पास जंगल में अपनी बहू के साथ जंगल गई हुई थी जो पशुओं के लिए चारा काटने बांज के पेड़ से फिसल कर खाई में जा गिरी, कई देर से तड़पती रही व काफी अधिक रक्तस्राव हो चुका। काफी देर बाद दूर गांव की एक अन्य महिला पानी पीने के लिए पास के नाले में जाते वक्त महिला को खाई से रोने की आवाज सुनकर महिला ने देखा आनंदी घायल अवस्था में पड़ी हुई है महिला ने कुछ दूरी पर जानवर चरा रही मृतक की बहू को वह गांव वालों को सूचना दी सूचना के बाद गांव के ग्रामीण मौके वारदात पर पहुंचे ।महिला को घटना स्थल से उपचार के लिए सड़क की ओर जाते वक्त रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया गांव के पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह नेगी ने बताया महिला सर में काफी गंभीर चोटें वह एक हाथ पैर भी घटना के दौरान टूट चुका था वह काफी अधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।