अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहुंचे चितई मंदिर,दर्शन कर लिया आशीर्वाद

International badminton player Lakshya Sen reached Chitai temple, took blessings after darshan अल्मोड़ा, 17 अगसत 2024— बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन इन दिनों अपने गृह नगर…

International badminton player Lakshya Sen reached Chitai temple, took blessings after darshan

International badminton player Lakshya Sen reached Chitai temple, took blessings after darshan

अल्मोड़ा, 17 अगसत 2024— बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन इन दिनों अपने गृह नगर अल्मोड़ा आये हुए हैं, शनिवार को वह चितई गोलू मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनके पिता डीके सेन, माता, परिजन और मित्र भी मौजूद थे।


इससे पहले शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचने पर लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया गया। नन्हे मुन्ने प्रसंशको, खेल प्रेमियों, और जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। लक्ष्य सेन ने सभी को भरोसा दिया कि वह और कड़ी मेहनत कर देश के सपने को जरूरत पूरा करेंगे और वह पूरे मनोयोग से जुट भी गए हैं।