लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, अचानक इंस्पेक्टर की गाड़ी में लगी आग, निकलने लगा धुआं

कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे पर बृहस्पतिवार शाम लालगंज मंडी समिति में तैनात इंस्पेक्टर की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही…

n62673460217237862236846756e45b3cd69abc4aa484664970135bf91aa6a410888493e4e3e515b0c3d84e

कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज एनएच हाईवे पर बृहस्पतिवार शाम लालगंज मंडी समिति में तैनात इंस्पेक्टर की कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आज का गोला बन गई और जलकर राख हो गई।

बृहस्पतिवार की शाम जानकीपुरम लखनऊ निवासी इत्तेफाक अहमद पुत्र नाजीराम अहमद लखनऊ से लालगंज अपनी कर से जा रहे थे तभी बछरावां कस्बे के लखनऊ रोड पर प्रधान ढाबा के निकट उनकी कार में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और फिर आग लग गई जिसके पास कर में से जोरदार धुआं निकलने लगा।

बताया जा रहा है कि इत्तेफाक ही कर चला रहे थे। उन्होंने एक बोतल पानी इस आग पर डाला लेकिन वह आग और बढ़ गई। इसके बाद कार में एक तेज आवाज के साथ फिर आग भड़क गई। इस पर इंतफाक सड़क किनारे कार रोककर बाहर आ गए और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया है।