उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य‌ सेन कल पहुंचेंगे अपने गृहनगर अल्मोड़ा, होगा भव्य स्वागत

Rising badminton player Lakshya Sen will reach his hometown Almora tomorrow, will receive a grand welcome. अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2024- अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन…

Screenshot 2024 0815 201844

Rising badminton player Lakshya Sen will reach his hometown Almora tomorrow, will receive a grand welcome.

अल्मोड़ा, 15 अगस्त 2024- अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन कल यानि शुक्रवार को अपने गृह नगर अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं।


जिला बैडमिंटन संघ से मिली सूचना के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने के बाद प्रथम बार अपने गृह नगर अल्मोड़ा में पधार रहे हैं इस उपलक्ष में जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा कल यानि 16 अगस्त को सायं 6.00बजे होटल शिखर के सभागार में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने तमाम शुभचिंतकों और खेल प्रेमियों से इस मौके पर उपस्थित रहने की अपील की है।