बाथरूम में नहाते वक्त अचानक हुआ हादसा की चौकी इंचार्ज की तुरंत हो गई मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी के बाद चौकी के प्रभारी अंकित सिरोही की बाथरूम में गिरने से बुधवार को मौत हो गई।…

The outpost in-charge died on the spot due to a sudden accident while taking bath in the bathroom, the family members started crying and wailing

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के थाना रिफाइनरी के बाद चौकी के प्रभारी अंकित सिरोही की बाथरूम में गिरने से बुधवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से मेरठ जिले के थाना सरूरपुर के पथोली गांव के निवासी थे।

अंकित रिफाइनरी क्षेत्र की इंदूपुरम कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रहते थे। उनके साथ उनके परिवार भी रहता था। बुधवार सुबह नहाने जब वह बाथरूम में गए इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद परिजन मेरठ से मथुरा के लिए रवाना हो गए है। अंकित का छोटा भाई अंकुल आगरा के शाहगंज थाने में सिपाही के पद पर तैनात है और सबसे छोटा भाई बॉबी पिता के साथ खेती संभालता है।

अंकित को पिछले एक माह से पैर में दर्द की शिकायत थी और इस वजह से उसका इलाज भी चल रहा था। साल 2015 बैच के दरोगा अंकित अपने पीछे पत्नी एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं उनकी दो महीने की बेटी एक स्पेशल चाइल्ड भी है