कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी पर आक्रोश की ऑंच अल्मोड़ा तक, डॉक्टरों ने निकाला कैंडिल मार्च

The heat of anger over the brutality against doctors in Kolkata reached Almora, doctors took out a candle march अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2024- वेस्ट बंगाल…

IMG 20240813 WA0052

The heat of anger over the brutality against doctors in Kolkata reached Almora, doctors took out a candle march

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2024- वेस्ट बंगाल के कोलकाता में डॉंक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा है।


मेडिकल कॉलेज अलमोड़ा के सभी रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने मंगलवार को कलकत्ता की घटना के विरोध में बेस हॉस्पिटल में कैंडिल मार्च निकाला , आक्रोशित डॉक्टरों ने घटना के खिलाफ गहरा आक्रोश जताया, साथ ही सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।


सभी ने घटना की शिकार मृतका के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक व्यक्त किया। सभी ने घटना के दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर डॉ. नीलेश कटवारे, डॉ. किरन बोरा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. जुनैद सैफी, डॉ. डब्बर सिंह, डॉ. सुनील जायसवाल, डॉ. आदित्य किशोर, डॉ. विनोद कुमार, डॉ.अखिलेष, डॉ. कमल आदि मौजूद थे।