ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अपना फोन लगाया चार्ज पर और चुराये गहने, नगदी लेकिन भूल गए फोन ले जाना

आपको बता दे कि यह घटना गोरखपुर के शाहपुर इलाके के रेलवे मेडिकल कॉलोनी की घटना है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई…

After all, why did the thief who went to steal take out ₹20 from his pocket and keep it? The reason is shocking

आपको बता दे कि यह घटना गोरखपुर के शाहपुर इलाके के रेलवे मेडिकल कॉलोनी की घटना है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। शाहपुर इलाके के असुरन चौक स्थित रेलवे के मेडिकल कॉलोनी में रात में चोरों ने रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर का पहला ताला तोड़ा और करीब 20 लाख के गहने समेत डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी करके फरार हो गए।

इस दौरान चोरों ने अपने दो मोबाइल फोन भी चार्जिंग में लगाए थे जो वह ले जाना भूल गए। सुबह जब पड़ोसी ने इस चोरी की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस क्वार्टर पर पहुंची। शाहपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरो की तलाश करनी शुरू कर दी।

आपको बता दे की महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर निवासी रिशु नाथ त्रिपाठी असुरन चौराहा स्थित रेलवे अस्पताल के पीछे मेडिकल कॉलोनी क्वार्टर संख्या 190 बी में रहते हैं। वह एक निजी बैंक में काम करते हैं और उनकी पत्नी अंजू पांडे रेलवे में ट्रेन टिकट परीक्षक है। उन्होंने बताया कि उन्हें शाम को किसी जरूरी काम से क्वार्टर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ जाना पड़ा। इसके बाद सुबह रेलवे क्वार्टर के पड़ोसी रामाश्रय यादव ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके क्वार्टर में सामान बिखरा पड़ा है।

फोन से वीडियो कॉलिंग करके उन्होंने दिखाया भी। इसके बाद पीड़ित रेलवे क्वार्टर पहुंचे और कमरे में अंदर गए तो देखा कि चोरों ने अलमारी तोड़कर लगभग 20 लाख रुपए के गहने और डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ली है। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को क्वार्टर में दो मोबाइल फोन चार्जिंग में लगे मिले हैं। इसमें एक में सिम लगा है। पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।