अल्मोड़ा में गंगा संरक्षण के लिए जिला गंगा समिति की बैठक, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी

अल्मोड़ा, 12 अगस्त 2024 नमामि गंगे योजना के तहत आज अल्मोड़ा वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की…

District Ganga Committee meeting for Ganga conservation in Almora, important guidelines issued

अल्मोड़ा, 12 अगस्त 2024

नमामि गंगे योजना के तहत आज अल्मोड़ा वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के साथ गंगा नदी के संरक्षण और प्रदूषण को कम करने के लिए वांछित सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने जिला परियोजना अधिकारी रंजीता को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सूचनाओं का संकलन करें। इस बैठक में प्रोफेसर जे.एस. रावत ने बताया कि जिला गंगा प्लान का मुख्य उद्देश्य अल्मोड़ा की नदियों का संरक्षण और उन्हें प्रदूषण से मुक्त करना है।

उन्होंने कहा कि इस प्लान को व्यापक स्तर पर तैयार किया जाएगा, जिसमें पेयजल, सिंचाई, जल संस्थान, नगर पालिका, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विभागों की अहम भूमिका होगी। बैठक में अधीशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी, नगरपालिका परिषद रानीखेत के अमित सिंह भाकुनी, नगर पंचायत भिकियासैंण के अनिरुद्ध गौण समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।