अल्मोड़ा में धूमधाम से मनेगा 77वां स्वतंत्रता दिवस, तैयारियां जोरों पर

अल्मोड़ा में 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। इस सिलसिले में आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर…

77th Independence Day will be celebrated with pomp in Almora, preparations are in full swing

अल्मोड़ा में 77वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। इस सिलसिले में आज जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास तैयारियां की जा रही हैं।


15 अगस्त को सुबह 7 बजे नंदा देवी मंदिर से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो मुख्य बाजार से गुजरेगी। इसके बाद सुबह 9 बजे सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण होगा। जिला अधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम न सिर्फ जिला मुख्यालय में, बल्कि तहसील स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। तहसील स्तर पर भी पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा और तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा।


जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्र के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के ईओ और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी को सफाई अभियान की जिम्मेदारी दी है। 14 और 15 अगस्त को स्मारकों और मूर्तियों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, सीएमओ डॉ आरसी पंत, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरदेव सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।