अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत , एक लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां गुप्तकाशी-कालीमठ रोड पर पिकअप वाहन घघली बैंड के पास अनियंत्रित…

Pickup went out of control and fell into a deep ditch, one dead, one missing

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां गुप्तकाशी-कालीमठ रोड पर पिकअप वाहन घघली बैंड के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से करीब 120 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में जा गिरी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति लापता है। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन गुप्तकाशी से कालीमठ की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में घघली बैंड के समीप अचानक से वाहन अनियंत्रित होकर 120 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी में गिर गया। हादसे का कारण तेज बारिश और घना कोहरा बताया जा रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना 112 पर दी। सूचना पर गुप्तकाशी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात में अंधेरा और भारी बारिश होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गुप्तकाशी थाना प्रभारी राकेद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ और पुलिस बल की ओर से कड़ी मशक्कत करके एक शव बरामद किया गया, जबकि चालक अभी भी लापता है।

हादसे में मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कुनजेठी निवासी राजेश पुत्र सूरज सिंह (28) के रुप में हुई है, जबकि ड्राइवर अनुज सिंह पुत्र चंद्रमोहन पुत्र सूरज सिंह निवासी कालीमठ (24) अभी भी लापता है। गुप्तकाशी थाना प्रभारी राकेद्र का मानना है कि ड्राइवर अनुज सिंह शायद मंदाकिनी नदी की तेज बहाव में बह गया, जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।