उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का सुधार परीक्षा परिणाम कल किया जाएगा घोषित

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। 101 परीक्षा केंद्रों में 10 वीं…

Improvement exam results of high school and intermediate will be declared tomorrow in Uttarakhand

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। 101 परीक्षा केंद्रों में 10 वीं में 10,724 और 12 वी 11,168 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे।


बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी। जिसमें 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल में 10,724 और इंटरमीडिएट में 11,168 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल मिलाकर 21,887 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुधार में भाग लिया था।

जिसका मंगलवार यानी 13 अगस्त को सभापति उत्तराखंड के द्वारा सुबह 11 बजे देहरादून में सुधार परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।