सीएम रावत की बड़ी घोषणा प्रदेश में बनेगी पर्यटन से रोजगार पैदा करने की नीति, यहां लगेगा पिरूल से बिजली बनाने का प्लांट , अल्मोड़ा में यहा सीएम ने की कई जनउपयोगी घोषणाएं

यहां देखिए पूरा वीडियो भिकियासैंण से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट- सल्ट विधान सभा के मानिला में दूसरे वर्ष आयोजित हो रहे मानिला महोत्सव का उद्घाटन…

IMG 20190611 WA0039 1

यहां देखिए पूरा वीडियो

IMG 20190611 WA0039
Photo-uttranews

भिकियासैंण से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट-
सल्ट विधान सभा के मानिला में दूसरे वर्ष आयोजित हो रहे मानिला महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्रसिंह रावत ने दीप जलाकर करते हुये 5 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व 27 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास कर मरचूला मानिला चित्तौड़खाल भिकियासैंण को पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित करने की बात कही|
को राइका मैदान मानिला में महोत्सव के उद्घाटन मौके पर सीएम त्रिंवेंद्र रावत ने कहा उत्तराखण्ड में पर्यटन से रोजगार की आपार संभावनायें इसके लिये सरकार नीति बनाकर कार्य कर रही है|प्राकृतिक संपदा से आजीविका में बढ़ोत्तरी हो इसके लिये चीड़ की पत्तियों पीरूल से बिजली पैदा करने की योजना कुमाऊं से बनायी जा रही है|इससे संबंधित एक प्लांट सल्ट में भी लगेगा|ढाई रूपया प्रति किलो के हिसाब से पिरूल बिकेगा|इंडोनेशिया इस पर कार्य कर रहा है|हमारे वैज्ञानिक भी इस तकनीकि को सीख रहे हैं|उत्तराखण्ड में पर्यटन की आपार संभावनायें हैं इस वर्ष चार धाम यात्रा में तीन गुना यात्रियों की बृद्धि हुयी है|पर्यटकों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराने के लिये सरकार तेजी से कार्य कर रही है|सीएम ने राज्य सरकार की उपल्ब्धियां गिनाते हुये कहा जीरो टरोलेंस में व पूर्ण प्रारदर्शिता के साथ अंतिम पंक्ति तक के गांव को विकास की धारा के साथ जोडा जा रहा है|सभी गांवों को 2025 तक सड़क से जोड़ दिया जायेगा|उन्होने खेती को बचाने का भी आह्वान करते हुये मरचूला मानिवा चित्तौड़खाल को पर्यटन सर्किट बनाने,जैनल डौटियाल मार्ग का डामरीकरण,मानिला को फल पट्टी बनाने,जीआईसी मैदान का विकास सहित पेयजल, सिंचाई आदि की घोषणा की है|साथ ही सल्ट विधायक सुरेंद्रसिंह जीना की कार्य शैली की जमकर प्रसंशा की|
इस मौके पर उन्होने मानिला दर्शन पत्रिका का लोकार्पण भी किया|सांसद अजय टम्टा ने सीएम का स्वागत करते हुये जनता का दोबारा उन्हें सांसद चुनने के लिये धन्यबाद किया|कहा मोदी के नेतृत्व में देश को विश्व पटल पर स्शक्त पहचान मिली है|विधायक सल्ट सुरेंद्रसिंह जीना ने सीएम की अभिंदन कर क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान खींचा तथा कहा भाजपा सरकार में जितनी भी घोषणायें हुयी हैं उन सभी को मूर्त रूप मिला है|इसके लिये सीएम का आभार जताया|जीना ने कहा सल्ट के सर्वांगीण विकास के लिये सतत प्रयासरत है|सभा को बागेश्वर के विधायक चंदन रामदास,भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल आदि ने भी संबोधित किया|सीएम का मानिला महोत्सव समिति ने गाजे बाजे के साथ स्वागत कर प्रतीक चिह्न भैंट किया|इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे|

IMG 20190611 WA0044