पीएम मोदी पर बच्ची ने लुटाया प्यार, दाढ़ी से खेलने लगी , देखिए यह दिल छू लेने वाला विडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड के दौरे पर थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और…

n62614359217233933558257b270e3aca0049aa94f5c69f282211432cad8217dc7158069c391bbf88f3dd82

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड के दौरे पर थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और आपदा पीड़ितों से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी एक राहत शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की तभी प्रधानमंत्री की एक बच्ची से मुलाकात हो गई।

बच्ची ने पीएम मोदी पर खूब प्यार और दुलार लुटाया।इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो में नजर आ रहा है कि बच्ची पीएम मोदी की दाढी से खेल रही रही है। बच्ची ने पीएम मोदी के गाल पर चूमा भी। पीएम मोदी ने बच्ची के सर पर हाथ रखकर उसपर प्यार जताया।