उत्तराखंड के इन 6 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड में सोमवार को भी जैसे मौसम पिछले दिनों था वैसा ही रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई…

663594e5b7fab up weather forecast imd predict rain with thunder and lightning from 4 may relief from heat wave 045236589 16x9 1

उत्तराखंड में सोमवार को भी जैसे मौसम पिछले दिनों था वैसा ही रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वही कुछ क्षेत्र ऐसे भी होंगे, जहां भारी बारिश हो सकती है। हालांकि ज्यादातर जिलों में मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया हुआ है।

राज्य के 6 जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार है। प्रदेश के बाकी जिलों में कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।प्रदेश के 6 जिलों में से तीन जिले गढ़वाल मंडल के हैं, जबकि तीन जिले कुमाऊं मंडल के है। जहां पर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो देहरादून टिहरी और चमोली जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में भी नैनीताल चंपावत और बागेश्वर जिला येलो अलर्ट की जोन में रखा है। यहां पर कुछ क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।

इस दौरान इन जिलों में कुछ देर के लिए गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बेहद तेज बारिश का दौर भी दिखाई दे सकता है।