अल्मोड़ा में जंगल में मिला मानव हाथ,क्षेत्र में सनसनी

अल्मोड़ा-: धौलछीना में पल्यू के पास जंगल में एक कटा हुआ मानव हाथ मिलने से सनसनी मच गई, लोगों ने राजस्व पुलिस को सूचना दे…

IMG 20190611 185858
IMG 20190611 185858

अल्मोड़ा-: धौलछीना में पल्यू के पास जंगल में एक कटा हुआ मानव हाथ मिलने से सनसनी मच गई, लोगों ने राजस्व पुलिस को सूचना दे दी है, हाथ कलाई से हथेली तक है चूड़िया व नाखून पाँलिस के चलते इसे महिला कटा हुआ बाया हाथ बताया जा रहा है, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है| हथेली सड़क किनारे नाली में पड़ा हुआ दिखा लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं| बताया जा रहा है कि संभवत: किसी वाहन में सवार महिला का हाथ अचानक कट गया हो, इधर बेस अस्पताल में एक महिला भर्ती हुई है जिसका हाथ कटा हुआ है, महिला का नाम दुर्गा देवी बताया जा रहा है|उसकी हालत खतरे से बाहर है, हालाकि यह कटा हाथ उसी का है यह पुष्टि नहीं हुई है|लोग वाहन चालक व परिचालक की संवेदना पर भी सवाल उठा रहे हैं, बताया जा रहा है कि महिला बस में सवार थी और बस चालक परिचालक ने नजदीक में दिखाना उचित नहीं समझा, दुर्गा देवी के परिजनों के मुताबिक वह दिल्ली जाने वाली बस में चमचू कनारीछीना से सवार हुई थी|एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की सूचना आई है और इसकी जांच कराई जा रही है|