बड़ा हादसा-एनसीसी कैडेट्स ले जा रही बस पलटी, कई दर्जन कैडेट्स को लेकर टिहरी जा रही थी बस

डेस्क:- पौड़ी जिले के श्रीनगर के समीप डैम साइड पर बड़ा बस हादसा हुआ है, बाइक को बचाने के प्रयास में 30 सेअधिक कैडेट्स को…

IMG 20190611 WA0065
IMG 20190611 WA0065

डेस्क:- पौड़ी जिले के श्रीनगर के समीप डैम साइड पर बड़ा बस हादसा हुआ है, बाइक को बचाने के प्रयास में 30 सेअधिक कैडेट्स को ले जा रही बस सड़क में ही पलट गई, हादसे में दो कैडेट्स घायल बताए जा रहे हैं|
बताया जा रहा है कि बस गोपेश्वर से एनसीसी कैम्प के ल्ए लगभग 30 बच्चों को ले कर टिहरी जा रही थी कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस सड़क में ही पलट गई,
जिसमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और बाकी सभी बच्चों को आंशिक चोटें आई है| सभी घायल बच्चों को तत्काल अन्य यात्रियों द्वारा अपने अपने वाहनों से प्रथम उपचार हेतु नजदीक स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुचाया जा रहा है|