अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बोलेरो, यात्रियों में मची चीख पुकार, एक गंभीर

देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के समीप एक बोलेरो ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई। इस दौरान चार लोग मामूली…

Bolero lost control and overturned on the road, passengers started screaming, one seriously injured

देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के समीप एक बोलेरो ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गई। इस दौरान चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही हादसे सूचना पुलिस को दी सूचना पर मसूरी सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मसूरी पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बोलेरो यूके- 07 एफएन 9759 मसूरी से देहरादून की तरफ जा रही थी। तभी मसूरी झील और भट्टा गांव के बीच बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

कार में पांच व्यक्ति सवार थे। हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस तत्काल घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही अन्य चार घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार आमिर राणा निवासी देहरादून, हिमांशु पुत्र रविन्द्र निवासी मोहिनी रोड देहरादून, मुकेश कुकरेती न्यू पुत्र किशोरी लाल निवासी टिहरी,मुकेश वर्मा पुत्र खजान सिंह निवासी डाकपट्टी देहरादून और दिनेश रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। बताया कि घायलों में आमिर राणा (देहरादून निवासी) के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे देहरादून रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।