हिमाचल प्रदेश में 128 सड़कों को किया गया बंद, उत्तराखंड में हुआ लैंडस्लाइड, राज्यों में जारी किया गया बारिश का अलर्ट

देश भर के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि 11 अगस्त से 10 राज्यों में भारी बारिश के लिए…

128 roads closed in Himachal Pradesh, landslide in Uttarakhand, rain alert issued in states

देश भर के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि 11 अगस्त से 10 राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हो गया है जिसके चलते सड़के बंद हो गई हैं।

यूपी में गंगा जमुना समिति नदियां का पानी भी बढ़ गया है। वाराणसी में अस्सी घाट और सुबह-ए-बनारस समेत 80 से ज्यादा घाट पानी में डूब चुके हैं। नौकायन के बाद क्रूज पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। गंगा आरती और शवदाह, छतों और गलियों में हो रहे हैं।

मौसम विभाग में रविवार 11 अगस्त को राजस्थान मध्य प्रदेश समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 10 अगस्त पर पूरे देश में 570.6mm बारिश हो चुकी है। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में शनिवार को 112 mm बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक राजस्थान के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के इटावा में बारिश के कारण घर की छत ढह गई। इस घटना में 72 साल वृद्ध महिला की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और जमीन धंसने से 128 सड़के बंद भी कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज सुबह मंडी, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के बाढ़ की संभावना जताई है. 27 जून से 9 अगस्त बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड के चमोली में शनिवार रात भारी बारिश हुई उसके बाद कई इलाकों में लैंडस्लाइड हुआ। इसके बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भी बंद कर दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने कहा की पहाड़ियों से लगातार मालवा गिर रहा है। कामेदा, नंदप्रयाग और छिनका इलाकों में नेशनल हाइवे बंद है. ट्रैफिक शुरू करने के लिए मलबा हटाया जा रहा है।