अल्मोड़ा में स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के जालली – मासी मोटर मार्ग पर जालली के निकट एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है। राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके को रवाना…

accident 1

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा के जालली – मासी मोटर मार्ग पर जालली के निकट एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है। राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके को रवाना हो गयी है। वाहन में 03 लोग सवार थे। वाहन जालली से बाराखाम जा रहा था। घटना में एक यात्री गोविंद सिंह मेहता की मौत हो गई जबकि श्याम पंत व गंभीर सिंह घायल हो गए| आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचना के बाद टीम रवाना कर दी जहां रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले गई है, सभी लोग दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं सभी वाहन नंबर डीएल-7सी7804 से आ रहे थे वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया |