अल्मोड़ा-सीडीओ बोली ग्रामीण महिलाओं के लिए ‘अलंकृता ऐपण यूनिट’ बनी सशक्तिकरण की मिसाल

हवलबाग स्थित ‘अलंकृता ऐपण यूनिट’ का दौरा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने इस पहल की सराहना की, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर…

Almora-CDO said 'Alankrita Appan Unit' has become an example of empowerment for rural women.

हवलबाग स्थित ‘अलंकृता ऐपण यूनिट’ का दौरा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने इस पहल की सराहना की, जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है। इस यूनिट का उद्देश्य महिलाओं को नए रोजगार के अवसर प्रदान कर उनके जीवन में सुधार लाना है।


निरीक्षण के दौरान, सीडीओ ने यूनिट में काम कर रही महिलाओं और कारीगरों से मुलाकात की, उनके कार्य को बारीकी से देखा और उनकी मेहनत की तारीफ की। उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया कि यूनिट को आवश्यक सहयोग मिलता रहेगा, ताकि यह और बेहतर ढंग से कार्य कर सके। इसके साथ ही, उन्होंने ‘रीप’ परियोजना से जुड़े कर्मियों और सहकारिता समितियों के सदस्यों से भी बातचीत की और उन्हें व्यापार विस्तार के लिए सही मार्गदर्शन दिया।


आकांक्षा कोण्डे ने इस मौके पर कहा, “अलंकृता ऐपण यूनिट महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल है। यह यूनिट न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रही है।” उन्होंने यूनिट के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का वादा किया।इस निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।