अल्मोड़ा में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने दो ​को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा में पिछले कुछ समय से हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा…

Theft incidents revealed in Almora, police arrested two accused

अल्मोड़ा में पिछले कुछ समय से हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस टीम की दिन-रात की मेहनत का यह नतीजा है। दोनों अभियुक्त नेपाल के रहने वाले हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
पिछले दिनों अल्मोड़ा नगर में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देऊपा और प्रभारी एसओजी कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में 5 पुलिस टीमों का गठन किया था।


इन टीमों ने दिन-रात मेहनत कर, सुराग जुटाए और लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आज 10 अगस्त 2024 को इन टीमों के अथक प्रयासों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से करबला डोली डाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ, जिसमें एक ज्वैलरी शॉप से चोरी किए गए गहने शामिल हैं।


पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे डोली डाना के जंगल में एक गुफा में रह रहे थे और दिन में एकांत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उन्होंने अल्मोड़ा क्षेत्र में 17-18 घटनाएं कारित कीं, जिसमें गहने, पैसे, कपड़े और खाने की चीजें चोरी की गईं। उन्होंने यह भी बताया कि जहां सीसीटीवी कैमरे लगे होते थे, वे उन्हें तोड़कर क्षतिग्रस्त कर देते थे और फिर चोरी करके गुफा में छिप जाते थे।

पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 30 जोड़ी सफेद धातु (चाँदी) के पायल,एक मोबाइल फोन (आईटेल),एक इलैक्ट्रानिक घड़ी,एक पर्स जिसमें 300 रुपये नकद​ मिले, ताला तोड़ने का औजार (आलानकब),एक टॉर्च,एक पेंचकस और एक लोहे का पंच बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक पुन पुत्र चन्द्र पुन, निवासी ग्राम पामसा, वार्ड नं0 14, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल – उम्र 24 वर्ष और अविरल पुन पुत्र गोरा पुन, निवासी ग्राम पामसा, वार्ड नं0 14, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल – उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी (प्रभारी),वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी,उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी,उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी,एसओजी प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला (एसओजी टीम सहित),उपनिरीक्षक हर्षपाल सिंह,हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन,हेड कांस्टेबल किशोर कुमार,कांस्टेबल खुशाल राम,कांस्टेबल सुन्दर लाल,कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।




गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम: