ब्रेकिंग- आउट पास लेकर गया सेना की फोर्टीन डोगरा रेजीमेंट में तैनात जवान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

कंपनी एड्जुटेंट की ओर से दर्ज करायी गयी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट रानीखेत सहयोगी-: सेना के घिंघारीखाल स्थित 14 डोगरा रेजीमेंट कम्पनी से रविवार…

कंपनी एड्जुटेंट की ओर से दर्ज करायी गयी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट

रानीखेत सहयोगी-: सेना के घिंघारीखाल स्थित 14 डोगरा रेजीमेंट कम्पनी से रविवार को आउट पास लेकर निकला जवान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को कंपनी एड्जुटेंट की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने इसकी पुष्टि करते बताया कि मामले की जॉच एसआई एसएस रिंगवाल द्वारा की जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेना की घिंघारीखाल स्थित 14 डोगरा रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात 37 वर्षीय संजय कुमार रविवार को आउट पास लेकर निकला। देर शाम तक उसके कंपनी में वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। कोई अता पता न मिलने पर सोमवार को कंपनी एड्जुटेंट की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी एड्जुटेंट की ओर सोमवार को दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट में बताया गया हे कि रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात 37 वर्षीय जवान संजय कुमार रविवार सायं एटीएम जाने की बात कहकर आउट पास लेकर निकला थां। देर सायं तक उसके नही पहॅुचने पर काफी खोजबीन की गयीं, पर उसका कोई अता पता नही मिल पाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि जवान का मोबाईल फोन स्विच ऑफ आ रहा है तथा वह जम्मू का रहने वाला हैं। मामले की जॉच एसआई एसएस रिंगवाल द्वारा की जा रही हैं।