बरेली में महिलाओं को मारने वाला साइको किलर गिरफ्तार,ऐसे देता था अपराध को अंजाम

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले सात महीनों के दौरान 50 किलोमीटर के दायरे में नौ महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया था।…

Psycho killer who killed women in Bareilly arrested, this is how he used to commit the crime

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले सात महीनों के दौरान 50 किलोमीटर के दायरे में नौ महिलाओं की हत्या से हड़कंप मच गया था। इन हत्याओं के सिलसिले ने पुलिस प्रशासन को गंभीर संकट में डाल दिया। पुलिस ने इसे “ऑपरेशन तलाश” नाम देकर कातिल की खोज में जी-जान से जुट गई। इस ऑपरेशन के तहत 22 विशेष टीमें गठित की गईं।


पुलिस ने 1500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन फिर भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए और 1.5 लाख मोबाइल नंबरों का डेटा खंगाला। यहां तक कि पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों की तरह बॉडी वार्न कैमरों के साथ तैनात किया गया, ताकि आरोपी को पकड़ने में सफलता मिल सके। आखिरकार, इस प्रयास के बाद पुलिस ने सीरियल किलर कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार किया।


कुलदीप का खौफनाक अतीत और अपराध का तरीका
पुलिस की पूछताछ में कुलदीप ने अपने अपराध की चौंकाने वाली वजह बताई। कुलदीप की मां की मृत्यु उसके बचपन में ही हो गई थी और उसकी सौतेली मां का व्यवहार भी उसके प्रति अच्छा नहीं था। इससे उसके मन में महिलाओं के प्रति गहरी कुंठा पैदा हो गई थी। वह सुनसान इलाकों में महिलाओं को रोकता और उनसे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था। मना करने पर वह चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर देता था।


कुलदीप अकेले ही इन वारदातों को अंजाम देता था, इसलिए उसे पकड़ने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुलदीप ने अपनी वारदातों के बारे में जानकारी दी है।यह पूरा ऑपरेशन बरेली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुआ, लेकिन अंततः उनके अथक प्रयासों से इस सीरियल किलर को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।